तेंदुए और शेर की खाल तस्करी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार..

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में तेंदुए और शेर की खाल तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. कालाहांडी इलाके में दबिश देकर WCCB (Wildlife Crime Control Bureau) की टीम ने तेंदुए की 4 और शेर की 1 खाल के साथ 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा नाखून और दांत भी जब्त किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में WCCB की पहली बड़ी कार्रवाई है.

दरअसल, ओडिशा सीमावर्ती इलाके से तेन्दुए की खाल गरियाबन्द जिले में पकड़े गए थे. जबलपुर में मौजूद वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो को वन्य प्राणी खाल की तस्करी की लगातार जानकारी मिल रही थी. क्राइम बोर्ड के अफसर विपिन चतुवेर्दी के नेतृत्व में गरियाबन्द के अलावा ओडिशा के नूवापडा और कालाहांडी जिले के वन अफसरों की सयुंक्त टीम बनाई गई. इसके बाद कार्रवाई की गई.

टीम के सदस्य व्यापारी बनकर तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. शुक्रवार की दोपहर को भवानीपटना डिवीजन के जारिंग इलाके में टीम ने 4 तस्करों को 2 तेंदुए और 1 सावक तेंदुए की खाल के साथ दबोच लिया. यंहा नाखून और दांत भी मिले. जानकारी मिली थी कि रामपुर रेंज में भी तस्कर सक्रिय हैं.

शाम ढलने से पहले टीम इसी तरह रामपुर रेंज में जाल बिछाई. जहां 2 तेंदुए और 1 शेर की खाल के साथ 2 आरोपी दबोचे गए. सभी आरोपियों को भवानीपटना डिवीजन ऑफिस में लाया गया. जहां कार्रवाई जारी है. जब्त खाल की संख्या बढ़ने के संकेत भी दिए गए हैं. हालांकि इस मामले में अब तक वन विभाग के किसी अफसर ने अधिकृति जानकारी नहीं दी है. शनिवार को पूरे मामले के खुलासा होगा.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here