जगदलपुर . छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार देर रात नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी। नक्सली देर रात युवक को उसके घर से अगवा कर ले गए थे। अगले दिन सोमवार सुबह उसका शव गांव के चौक पर पड़ा मिला। युवक की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया है। घटना कुटरू थाना क्षेत्र की है।
अंबेली गांव में रविवार देर रात 6 से 8 नक्सली नक्सली पहुंच गए। वह युवक बामन पोयम (32) के घर पहुंचे और उसे अगवा कर अपने साथ ले गए। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। अगले दिन उसका शव कुटरू-बेदरे मार्ग पर अंबेली चौक में सड़क पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।
SDOP शेर बहादुर सिंह ने बताया कि ग्रामीण के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या की गई है। नक्सलियों ने किस वजह से ग्रामीण की हत्या की है इसका पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुटरू इलाके में नक्सलियों का DVC मेंबर दिलीप सक्रिय है। इस घटना के पीछे उसका हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।