सरगांव क्षेत्र में बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर बरमदेव ढाबा के पास हुआ देर शाम हादसा…बिलासपुर से अपने घर रायपुर लौट रहा था परिवार, महिला सहित दो लोग गंभीर, सिम्स में भर्ती
मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। जिसके चलते 6 साल के बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि महिला समेत 2 लोग घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में बिलासपुर स्थित सिम्स में भर्ती कराया गया है। हादसा सड़क पार कर रहे एक राहगीर को बचाने की चक्कर में हुआ।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर के गुढियारी निवासी परिवार शुक्रवार देर शाम कार से बिलासपुर से लौट रहा था। सरगांव क्षेत्र में बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर बरमदेव ढाबा के पास ग्राम मोहभट्ठा निवासी लक्ष्मीकांत सड़क पार कर रहा था। उसे बचाने की चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।
कार में 5 लोग सवार थे, 3 मरे और एक घायल की पहचान नहीं
हादसे में कार सवार सभी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल सिम्स रवाना किया, लेकिन रास्ते में ही उत्कर्ष उबेजा (6) की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, मोनिका गुप्ता समेत एक अन्य घायल हैं। अभी सभी घायलों और मरने वालों की पहचान नहीं हुई है।