रायगढ़। दिनांक 02.12.19 को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा व स्टाफ द्वारा ग्राम देलारी के जय भोले कोल डिपो में एन0टी0पी0सी0 लारा पुसौर के लिये दुलंगा कोल माईंस सुंदरगढ (ओडिसा) से ट्रेलर वाहन क्र0 CG13AD- 4252, CG13AF- 2159 एवं CG13AD- 4253 के चालकों द्वारा लाये गये अच्छी किस्म के कोयले की चोरी कर कोल डिपो में पहले से रखे कोयला पत्थर, चारकोल मिक्स कर लारा एनटीपीसी को सप्लाई करने की योजना को रेड कर विफल किया गया था तथा मौके पर तीनों ट्रेलर वाहन CG में लोड कुल 101.300 मेट्रिक टन कोयला कीमती ₹1,91,573 01 पोकलेन लोडर मशीन, 02 जेसीबी मशीन जप्त कर जय भोले कोल डिपो में कार्यरत ऑपरेटर – शेख अनीश, मुंशी- संतोष प्रजापति, लोडर ऑपरेटर – सीताराम भारद्वाज, जेसीबी ऑपरेटर- संजय तिर्की, ट्रेलर चालक – इरफान अली, बब्लू चौहान एवं संजय साहू के विरूद्ध इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/ 379 IPC के तहत कार्यवाही की गई थी ।
कोयले की हेराफेरी को लेकर दिनांक 04.12.19 को एन0टी0पी0सी0 लारा पुसौर के एडिशनल जनरल मैनेजर एवं फ्यूल मैनेजमेंट आफिसर श्री देबाशीष साह द्वारा थाना पूंजीपथरा में ट्रांसपोर्टर, वाहन मालिक, चालको एवं संचालक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आवेदन पत्र दिया गया जिस पर थाना पूंजीपथरा में मां कालिका ट्रांसपोर्ट प्रा0 लि0 राजगांगपुर सुंदरगढ (ओडिसा), संचालक मनोज तमता एवं ट्रेलर चालक – इरफान अली, बब्लू चौहान एवं संजय साहू अप.क्र. 232/19 धारा 407, 411, 120(B) भा0द0वि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।