निगम की आगामी बजट को लेकर महापौर, सभापति, मेयर इन काउंसिल सहित भाजपा एवं कांग्रेस के सभी पार्षदों की एक औपचारिक बैठक संपन्न

रायगढ़। महापौर श्रीमती जानकी काटजू अपने कार्यकाल का पहला बजट आगामी दिनों में पेश करेंगी। नगर निगम की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। आज निगम की आगामी बजट को लेकर महापौर, सभापति, मेयर इन काउंसिल सहित भाजपा एवं कांग्रेस के  सभी पार्षदों की एक औपचारिक बैठक रखी गई थी  जिसमें बजट को लेकर प्रारंभिक रूपरेखा तय की गई। वहीं बैठक में  मुख्यमंत्री के टैंकर मुक्त अभियान को ध्यान में रखते हुए अमृत मिशन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने, बजट में सड़क, पाईप लाइन, बिजली, पानी और शहर के सभी तालाबों का जीर्णोद्धार कर सौंदर्यीकरण,सामुदायिक भवन, निगम के आय में वृद्धि, समेकित कर, शिक्षा के क्षेत्र में निगम का योगदान आदि विषयों पर चर्चा की गई।
इस बजट से शहर के लोगों को बेहतर और नई योजनाओं की उम्मीद है। महापौर व सभापति का कहना है कि बजट के लिए शहर के बुद्धिजीवियों और तमाम लोगों से भी सुझावों मांगे जायेंगे प्राथमिकताओं को पूरा करने की भरपूर कोशिश की जाएगी।  शहर का बजट जनता के अनुरूप बनाने के लिए  पूर्ण प्रयास होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here