Home देश महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, सात से आठ गाड़ियों की एक-दूसरे से टक्कर, तीन...

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, सात से आठ गाड़ियों की एक-दूसरे से टक्कर, तीन लोगों की हादसे में मौत

मुंबई, । महाराष्ट्र के धुले में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक, सात से आठ गाड़ियों की एक-दूसरे से टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों को मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि यह हादसा मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। तस्वीरों में दिख सकता है कि भारी वाहन से टकराई छोटी गाड़ी चकनाचूर हो चुकी है। मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी भी संभव है। हादसे में ट्रक को गाड़ियों से भिड़ता देखा जा रहा है। हादसे के बाद स्थानिय लोगों ने राहत बचाव का काम शुरू किया, फिर जहां पुलिस के पहुंचने पर स्थिति को संभाला गया। घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here