रायगढ़. ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के स्कूल ऑफ़ साइंस द्वारा ‘इनोवेशन एन्ड रिसर्च इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ (ICIRSTSD-22) विषय पर दो-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 27-28 मई 2022 के दौरान किया जायेगा। स्कूल ऑफ़ साइंस के इस प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।
सम्मलेन के वाइस चेयरमैन और स्कूल ऑफ़ साइंस के असिस्टेंट डीन डॉ गिरीश चंद्र मिश्रा ने बताया की दुनिया में नयी—नयी डिजिटल टेक्नोलॉजी तेजी से विकसित हो रही है और समसामयिक आवश्यकताओं के अनुरूप इनोवेशन एवं रिसर्च की महत्ता बढ़ती जा रही है। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन का उद्देश्य दुनिया भर से रुचि के क्षेत्र में अग्रणी शोधकर्ताओं, इंजीनियरों और वैज्ञानिकों को एक साथ लाना तथा वर्तमान में टिकाऊ नवाचारों, प्रवृत्तियों और चिंताओं के साथ व्यावहारिक चुनौतियों का सामना करने और विज्ञान—प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनाए गए समाधानों को प्रस्तुत करने के लिए एक प्रमुख अंतःविषय मंच प्रदान करना है। अकादमिक और उद्योगों के विशिष्ट वक्ता अनुप्रयुक्त विज्ञान, हाल की प्रौद्योगिकियों, आपदा प्रबंधन और प्रबंधन और मानविकी से संबंधित अन्य क्षेत्रों आदि पर मुख्य रूप से अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं सम्मेलन के चेयरमैन डॉ आर. डी. पाटीदार ने कहा की इनोवेशन एन्ड रिसर्च पर आधारित यह सम्मेलन सम्पूर्ण मध्य भारत में एक विशेष सम्मेलन है, जिसमें अनुप्रयुक्त विज्ञान, कंप्यूटर और संचार प्रौद्योगिकी, डिजास्टर मैनेजमेंट और इंटर-डिसिप्लिनरी क्षेत्रों मे इनोवेशन, शोध एवं सतत विकास से संबन्धित दुनिया भर के शिक्षाविद, शोधकर्ता, और अन्य सभी संबंधित एकत्रित होकर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श एवं चिंतन कर सम्बंधित क्षेत्रों में सार्थक योजनाओं के निर्माण की पहल करने का प्रयास करेंगे। इस दो-दिवसीय सम्मेलन मे उदघाटन एवं समापन सत्रों के अलावा की—नोट सेशंस एवं तकनीकी-सत्र आयोजित किए जाएंगे। सम्मलेन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डीआरडीओ, हैदराबाद की उन्नत प्रणाली प्रयोगशाला के वैज्ञानिक और सहायक निदेशक डॉ राजेश कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ की कुलाधिपति सुश्री शालू जिंदल, बिजनेस स्टडीज के संकाय, न्यूजीलैंड की डॉ सुनीता गौतम, वाइस प्रेजिडेंट -गोल्डमैन सैक्स नितिन मोगरा, टेक्सास— यूएसए के श्री रिचर्डसन, कालाहांडी विश्वविद्यालय, उड़ीसा के कुलपति डॉ संजय कुमार सतपथी एवं ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं सम्मेलन के चेयरमैन डॉ आर.डी.पाटीदार का संबोधन होगा। इनके अलावा की—नोट सेशंस में देशभर के विभिन्न संस्थानों से आए विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। सम्मेलन में विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी पेपर प्रस्तुतियां और तकनीकी सत्र भी शामिल होंगे। सम्मेलन के प्रतिभागियों को इन संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा । सम्मेलन के संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह एवं डॉ अंकुर रस्तोगी ने बताया की इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा लगभग 90 पेपर्स का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।