खेत और नहर के बीच है गहरी खाई, किसानों ने लकड़ी से बनाई एक पाइपलाइन और मिला पानी, जिले में एक ऐसा गांव जहां के किसानों की जिंद ने बदली है उनकी जिंदगी, अब साल के 12 महिने नहीं होती पानी की कोई किल्लत 

जशपुर. जिले के एक गांव में किसान लकड़ी की नहर बनाकर खेती करते हैं। ऐसा इसलिए कि उनके खेत और पक्की नहर के बीच गहरी खाई है। खेतों तक पानी लाने के लिए लकड़ी को पाइप के आकार में काटकर किसानों ने अपना जुगाड़ तैयार कर लिया। 50 फीट गहरी खाई पर लगभग 30 मीटर लंबी ये जुगाड़ नहर हर रोज किसानो की पानी की जरुरत को पूरा कर रही है। पिछले कई सालों से यह प्रयोग यहां के किसान कर रहे हैं। जिसमें उन्हें सफलता मिली है।

जिले के पंडरापाठ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरा के गांव दर्रीटोली में नहर नहीं बन सकी है। इसकी वजह गांव  की भौगोलिक बसाहट है। अपनी कोशिशों की वजह किसान गर्मी के दिनों में भी अपने खेतों में फसल ले रहे हैं। इन दिनों खेतों में गेंहू टमाटर और मिर्च की फसल लहलहा रही है। गांव के किसान फजीर आलम,लालसाय राम,कृपा यादव और पिंटू ने बताया कि लकड़ी की इस छोटी नहर की सभी गांव वाले देख-रेख करते हैं। यह हमारे लिए जीवन रेखा की तरह है। नहर एक किलोमीटर दूर है, इसलिए यह तकरीका हमारे लिए अब मददगार साबित हो रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here