-
बुरी तरह से झुलसी बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई
-
पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया
मुंगेली. जिले में बुधवार को एक युवक ने 14 साल की बच्ची को जिंदा जला दिया। दूसरे दिन गुरुवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आराेपी युवक दुष्कर्म के इरादे से बच्ची के घर में घुसा था। विरोध करने पर उसने केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया था। झुलसते हुए बच्ची बाहर की तरफ भागी। ग्रामीणों ने आग बुझाई और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा था।
घटना थाना कोतवाली इलाके के गांव घुठेरा नवागांव की है। जिस वक्त घटना हुई, बच्ची को घर पर अकेला छोड़कर उसके घरवाले काम से बाहर गए थे। तभी आरोपी बबलू भास्कर ने इस वारदात को अंजाम दिया। जानकारी मिली है कि पहले भी बबलू ने बच्ची को परेशान किया था। एसडीओपी तेजराम पटेल ने बताया कि आरोपी बबलू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आगे कार्रवाई की जा रही है। वारदात के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पेशे से शिक्षक है आरोपी
मुंगेली पुलिस के मुताबिक, आरोपी बबलू पेशे से शिक्षक है। वह मुंगेली के सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाता था। स्कूल बंद होने की वजह से फिलहाल गांव में रहकर खेती कर रहा था। एमए तक की पढ़ाई किए है। वह बच्ची का पड़ोसी था। फिलहाल, पुलिस बच्ची से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दे रही है। बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। किशोरी 95 प्रतिशत तक झुलस गई थी। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि बबलू ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट करने के बाद आग लगा दी। पुलिस मजिस्ट्रीयल की तैयारी कर रही है।