झालर लगाते समय करंट की चपेट में आया युवक, सरिया राइनो पहुंचाई अस्पताल….

रायगढ़ । आज दिनांक 23/11/2021 के दोपहर करीब 01:30 बजे सरिया राइनों को सरिया बिजली आफिस के पीछे एक युवक के बिजली करंट की चपेट में आने से सरिया राइनो को मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिला ।

तत्काल राइनो के ईआरवी वाहन में सरिया थाना का आरक्षक सुरेन्द्र भगत, वाहन चालक सकृतन डनसेना के साथ मौके पर पहुंचा ।

आहत गोपेश लोहार पिता उधप लोहार लोहार उम्र 21 वर्ष निवासी भिखमपुरा के पीठ का भाग जल गया था, तुरंत आरक्षक द्वारा आहत को ERV वाहन से सीएचसी बरमकेला ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आहत को रायगढ़ रिफर किया गया है, घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि गोपेश लोहार शादी घर में झालर लगा रहा था, अचानक बिजली प्रभावित झालर की चपेट में आ गया ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here