एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ रह चुके सीनियर IPS अफसर जीपी सिंह के ठिकानों पर ACB की दबिश.. 10 ठिकानों पर छापा मारा.. सुबह 6 बजे से कार्रवाई जारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सीनियर आईपीएस अफसर जीपी सिंह के 10 ठिकानों पर छापा मारा है। आईपीएस अफसर जीपी सिंह एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ रह चुके है। सीनियर आईपीएस अफसर जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है। इसके साथ ही उनसे जुड़े कई आईपीएस अफसर भी निशाने पर हैं। फिलहाल कार्रवाई सुबह 6 बजे से जारी है। मामले का खुलासा संभवत एसीबी शाम तक कर सकती है। इसके बाद उनके खिलाफ ब्यूरो में मामला भी दर्ज हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक, एंटी करप्शन ब्यूरो की 10 अलग-अलग टीमें आईपीएस अफसर जीपी सिंह 10 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई कर रही हैं। प्रदेश में यह पहली बार है जब किसी आईपीएस अफसर के खिलाफ एसीबी की ओर से कार्रवाई की जा रही है। जीपी सिंह एक साल पहले तक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुखिया थे। उन्हें सरकार ने वहां से हटाकर पुलिस अकेडमी भेज दिया था। इससे पहले जीपी सिंह रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के आईजी भी रह चुके हैं।
इस कार्रवाई के साथ ही ADGP सिंह के करीबियों पर भी शिकंजा कसने की जानकारी मिल रही है है। इसमें कई आईपीएस अफसर भी शामिल हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here