रायगढ़। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। कही न कही कोई दुर्घटना घटित हो रही है। जिससे लोग सड़क दुर्घटना के चपेट में आ रहे है। आज सुबह फिर एक सड़क दुर्घटना सामने आई है जिससे एक युवक का मौके पर ही मौत हो गयी और गायों को भी गंभीर चोट लगी है।
मिली जानकारी अनुसार युवक रायगढ- चंद्रपुर मार्ग पर जा रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया। जिससे उससे गंभीर चोट लगी है और घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी। साथ ही इसके चपेट में दो गाये भी आ गयी।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीबन दो घंटे चक्का जाम कर दिया घटना छोटे भंडार के कोरबा वेस्ट कंपनी का गेट का सामने का है। मृतक रोहित बरेठ उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी बरपाली का है। फिलहाल पुलिस व नायब तहसीलदार मौके पर पहुच कर मामले में लोगो को समझाईस दे रही है ।