लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चलाते हुए ट्रेक्टर पलटाई, इंजन में बैठा युवक ट्राली में दबकर मौत

 ‍रायगढ़। थाना लैलूंगा अन्तर्गत ग्राम चिल्कागुडा में रहने वाला नरसिंग एक्का पिता अस्सीराम एक्का उम्र 45 साल दिनांक 05/03/20 के शाम अपने लडका शांति प्रकाश एक्का तथा गांव वालो के साथ भगत राठिया के ट्रेक्टर में बैठकर ईटा लाने डंगबीरा गया था । वहां से ट्रेक्टर चालक भूषण गिरी के साथ खाली ट्रेक्टर लेकर वापस घर आ रहे थे कि ट्रेक्टर का चालक ट्रेक्टर को काफी तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये घोघरा नाला के आगे मोड के पास ट्रेक्टर को उतार कर पल्टा दिया जिससे ट्रेक्टर के इंजन में बैठा नरसिंग एक्का दबकर फौत हो गया , उसके लड़के शांती प्रकाश को भी चोंटे आई है । घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई के रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में आरोपी ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध अप0क्र0 26/2020 धारा 279,337,304 (ए) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here