भीषण हादसा : CM के प्रोेग्राम से लौट रही बस दर्दनाक हादसे का शिकार, अब तक 4 की मौत, 30 से ज्यादा घायल, मौके पर मची चीख पुकार

रीवा 15 नवंबर 2019। सतना से एक बुरी खबर आ रही है। एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 30 से ज्यादा यात्री गंभीर बताये जा रहे हैं। हादसा एक यात्री बस पलटने से हुई है। ये बस मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौट रही थी, जिसमें हादसे के वक्त 50 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे के बाद से मौके पर चीख पुकार मची हुई है। वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं। रेस्क्यू का काम अभी जारी है।

जानकारी के मुताबिक बस रीवा से भरौली जा रही थी, इसी दौरान मैहर थाना क्षेत्र के आमड़ा नाला के पास बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। खबर है कि ये बस मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गये लोगों को लेकर लौट रही थी, इसी दौरान रास्ते में ये हादसा हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत का काम शुरू किया।

हादसा इतना बड़ा था कि शव बस में फंसा रह गया, वहीं कई लोग बस में फंसे रह गये। काफी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला जा सका। फिलहाल मौके पर अधिकारी पहुंचे हुए हैं। वहीं बस का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। घायलों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here