रायगढ़। थाना सारंगढ़ के ग्राम हदरी में आज दिनांक 15/08/2020 के सुबह बारीश के साथ हुये तेज गर्जना की चपेट में कृषि कार्य कर रहे 07 लोग आ गये , जिनमें 03 महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई, 04 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुये है । जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 11 बजे ग्राम हरदी के बाइपास मार्ग किनारे खेत में कृषि कार्य करने दौरान पानी गिरने से ग्रामीण पेड़ के नीचे बैठे थे । तभी तेज आकाशीय बिजली (गाज़) के गिरने पर वहां बैठे 07 लोग उसकी चपेट में आ गये । मौके पर ही 03 महिलाएं नाम मृतिका 1) कुमारी विनीता जांगड़े पिता स्व मनोज जांगड़े उम्र 20 वर्ष 2) शशि महंत पति अमीरदास महंत उम्र 30 वर्ष 3) ननकी नोनी टंडन पति मंगलू टंडन उम्र 50 वर्ष अकाल मौत के मुह में चले गये तथा घायल 04 व्यक्ति 1) गेसबाई जांगड़े पति स्व मनोज जांगड़े उम्र 40 वर्ष 2) उर्मिला टंडन पति अर्जुन टंडन उम्र 45वर्ष 3) परमेश्वरी पति हीरालाल यादव उम्र 40वर्ष 4) संतोषी मानिकपुरी पति रामदास उम्र 35 वर्ष सभी निवासी ग्राम हरदी थाना सारंगढ़ को सारंगढ़ पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र सारंगढ़ में भर्ती कराया गया । देर शाम तक मृतकों के पीएम बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया जा चुका है ।