रायपुर 28 मार्च 2020 स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने 27 मार्च को मुंंबई प्रवास से लौटने के बाद होम-क्वॉरेंटाइन में जाने से पहले रायपुर विमानतल पर सभी औपचारिकताएं पूरी कीं। वे सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप अंतर्राज्यीय प्रवास के बाद ऐहतियात बरतते हुए 27 मार्च से 14 दिनों के होम-क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं।