रायगढ़। दिनांक 08-08-2019 की रात्रि केन्द्रीय विघालय सर्किट हाऊस के पास स्थित SBI ATM मशीन को तोड़फोड़ कर कैश फीट बैंक से 26,65,000 हजार रूपये चोरी के मामले में फरार एक आरोपी को कोतवाली पुलिस द्वारा तमनार से गिरफ्तार किया गया है ।
ज्ञात हो कि घटना के संबंध में एम्फेसिस कंपनी के जिला क्रियान्वयन त्रिलोचन साव की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 595/19 धारा 380 IPC पंजीबद्ध किया गया था । विवेचना दरम्यान थाना तमनार अन्तर्गत ग्राम महलोई निवासी सुरेश गुप्ता , परमेश्वर भगत और उनके साथी कार्तिक भगत को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से ₹7,76,000 नगद एवं चोरी की रकम से खरीदी गई दो मोटरसाइकिल तथा एक नया मोबाइल विवो कंपनी का एंव एटीएम मशीन जप्त किया गया था । गिरफ्तार आरोपियों ने घटना में 05 अन्य युवकों को शामिल होना बताये थे जिन पर पुलिस निगाह रखे हुये थी कि फरार आरोपी मयंक यादव के 2-3 दिन पूर्व घर आने की सूचना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिला जिस पर थाना कोतवाली से ए.एस.आई. जयमंगल निषाद एवं हमराह स्टाफ द्वारा आरोपी मयंक यादव के घर दबिश देकर आरोपी को दिनांक 12.12.19 के रात्रि गिरफ्तार किया गया । आरोपी मयंक यादव पिता कार्तिक राम यादव उम्र 25 साल निवासी लम्डार खुरूसलेंगा थाना तमनार से वारदात में प्रयुक्त लोहे का सब्बल जप्त किया गया है । आरोपी को आज रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण में पूर्व गिरफ्तार हुये आरोपियों के विरूद्ध में चालान न्यायालय पेश किया जा चुका है । आरोपी मयंक यादव के विरूद्ध धारा 173(8) CrPC के तहत पूरक चालान पेश किया जाएगा । अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए कर्मचारी व मुखबीर लगाए गए हैं।