सरिया और पूंजीपथरा क्षेत्र में दुपहिया पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से 15 लीटर महुआ शराब और TVS एक्सल मोपेड की जप्ती, सरिया पुलिस की कार्रवाई ..  पूंजीपथरा पुलिस आरोपी से 12 लीटर महुआ शराब, सीडी डिलक्स जप्त कर भेजी रिमांड पर  

रायगढ़। थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में सरिया पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई जारी रखे है । इसी क्रम में आज दिनांक 10/08/2021 को मुखबिर सूचना पर सरिया स्टाफ द्वारा ग्राम पंचधार, सरिया से बोंदा मेन रोड के पास जाकर नाकाबंदी किया गया । इसी दौरान मोटर सायकल TVS XL सुपर के पीछे टिन का पेटी बांधकर आते हुये युवक को रोककर चेक किया गया । युवक अपने TVS XL सुपर के पीछे टिना के पेटी में दो प्लास्टिक के पन्नी में महुआ शराब रखा हुआ था, आरोपी से कुल 15 लीटर महुआ शराब कीमती 3,000 रूपये जप्त किया गया, आरोपी अपना नाम भुवनेश्वर यादव पिता साधराम उम्र 25 वर्ष सा0 रनभांठा थाना पुसौर का होना बताया तथा शराब को पुसौर के टपरंगा से अवैध रूप से बिक्री करने के लिये लेकर जाना कबूल किया है । आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है । थाना प्रभारी विवेक पाटले के निर्देशन पर कार्रवाई में प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक रामजी सारथी, राजकुमार साव की अहम भूमिका रही है ।

पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.08.21 को मुखबिर सूचना पर ग्राम गेरवानी में सुभाष पैंकरा पिता घासीराम पैंकरा उम्र 48 उम्र साकिन गेरवानी को मोटर सायकल डिलक्स क्रमांक CG 13 R-6429 के डिक्की में महुआ शराब रखकर बिक्री के लिए गांव में घूमते समय पकड़ा गया है । आरोपी के पास से 12 लीटर महुआ शराब कीमती 1200 रूपये एवं सीडी डिलक्स बाइक को जप्त किया गया है । आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही का रिमांड पर भेजा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here