रायगढ़ । थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मार्कण्डेय के नेतृत्व में बरमकेला पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज मुखबीर सूचना पर बरमकेला पुलिस द्वारा आज ग्राम टिटहीपाली में 30 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है, आरोपी अवैध बिक्री के लिये शराब की तस्करी कर रहा था ।
जानकारी के अनुसार आज दिनांक 26.10.2021 को देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुई पुलिस पार्टी को ग्राम टिटहीपाली के मिनकेतन सिदार पैदल ग्राम कपरतुंगा की ओर से टिटहीपाली की तरफ शराब लेकर आने की सूचना मुखबिर से मिला । पुलिस टीम टिटहीपाली के पानी टंकी के पास छिपकर संदेही का आने का इंतजार किये और घेराबंदी कर संदेही मिनकेतन को पकड़ा गया । मिनकेतन सिदार पिता मंगलू सिदार उम्र 40 वर्ष निवासी टिटहीपाली थाना बरमकेला के पास से 15 – 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरी हुई 15 – 15 लीटर महुआ शराब कुल 30 लीटर कीमती 6000 रूपये का मिला, जिसे कब्जे में लेकर आरोपी मिनकेतन सिदार को थाना लाया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना बरमकेला में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड टीम में सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल के हमराह रहे आरक्षक दिनेश कुमार चौहान, कन्हैया चौहान, किरन कुमार यादव, टीकाराम पटेल, महिला आरक्षक अंजना मिंज की अहम भूमिका रही है ।