रायगढ़ । दिनांक 24.10.2021 को चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे के नेतृत्व में हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम तेलीकोट के रवि भारती घर पर अवैध महुआ शराब बिक्री करने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शराब रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही में आरोपी के कब्जे से 20-20 लीटर क्षमता वाली 02 प्लास्टिक जरकीन में भरी करीब 40 लीटर महुआ एवं 02-02 लीटर वाली 04 प्लास्टिक बाटल में भरी करीब 08 लीटर महुआ शराब,जुमला करीब 48 लीटर महुआ शराब कीमती करीब 9600/- रूपये जप्त किया गया है । आरोपी रवि भारती पिता स्व. राजू भारती उम्र 28 वर्ष ग्राम तेलीकोट चौकी खरसिया के विरूद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के मार्गदर्शन में खरसिया पुलिस क्षेत्र में लगातार अवैध जुआ सट्टा, शराब पर कार्यवाही की जा रही है।