रायगढ़। थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस द्वारा आज दिनांक 21/07/2021 को मुखबीर सूचना पर जय स्तंभ चौक के पास नाकेबंदी कर लैलूंगा की ओर से आ रही मालदा वाहन क्रमांक सीजी 04 एम.के./2669 को पकड़ा गया । वाहन को चेक करने पर वाहन में टीना, लोहा, सायकल फ्रेम, मशनरी पार्ट्स, मोटरसाइकिल फ्रेम, लोहे के टुकड़े लोड था , जिसका वजन करीब 10 टन कीमती करीब 3 लाख रूपये है । वाहन का चालक चांदूल बाग निवासी पालीडीह पत्थलगांव का होना बताया तथा कबाड़ को पूंजीपथरा की फैक्ट्री में बिक्री करने ले जाना बताया गया है । आरोपी वाहन चालक के पास कबाड़ के संबंध में कोई कागजात नहीं थे, वाहन में लोड़ कबाड़ चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर आरोपी चांदूल बाग पिता दीनदयाल चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी पालीडीह थाना पत्थलगांव जिला जशपुर पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । घरघोड़ा पुलिस द्वारा संपत्ति मालिक की तलाश की जा रही है ।