रायगढ़। एसपी रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा आज एक बार फिर नशीली दवाओं के अवैध परिवहन पर कार्यवाही किया गया है ।
थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेन्द्र एसैय्या एवं स्टाफ द्वारा आज दिनांक 10.10.2020 को मुखबिर सूचना पर कोनपारा कोटरीमाल मेन रोड में आरोपी भौम प्रसाद साहू पिता स्व0 तिहारू राम साहू उम्र 44 वर्ष साकिन कोनपारा को पैदल एक बोरी में कोडिन फास्फेट एंडट्रीप्रो लाइडिंग हाइड्रोक्लोराइड सिरप लेकर आते हुये पकड़े । जिसके पास से कुल 75 शीशी (प्रत्येक में 100एमएल) कीमती 9,000 रूपये का बरामद हुआ है । आरोपी के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में अप.क्र. 236/2020 धारा 21(C) NDPS Act. की कार्यवाही की गई है ।
इसके पूर्व घरघोड़ा पुलिस द्वारा ग्राम भेंगारी मेन रोड अण्डा फेक्ट्री के सामने एक आरोपी से प्रतिबंधित नशीली दवा अल्प्राजोलम टेबलेट की गोली 0.5mg तीन डिब्बा जिसमें कुल 2250 नशीली गोली कीमती 5250 रूपये बरामद किया गया था ।