रायगढ़। खरसिया पुलिस द्वारा महिला के घर घुसकर छेड़खानी, मारपीट करने वाले आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, न्यायाधीश महोदय द्वारा आरोपी का जेल वांरट जारी किये जाने पर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 05.10.2021 को थाना खरसिया में महिला आकर ग्राम सागरपाली, लैलूंगा में रहने वाले अनिल कुमार चौहान (32 वर्ष) के विरूद्ध छेड़खानी, मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई ।
पीड़िता बताई कि अनिल कुमार चौहान का ससुराल इसके घर के पास है । दिनांक 05.10.2021 के दोपहर अनिल चौहान शराब पीया हुआ था जो घर में अकेली देखकर घर घुसकर गलत नियत से छेड़खानी करने लगा, जिसका विरोध करने पर हाथ मुक्का से मारपीट किया है । पीडिता के रिपोर्ट पर महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर द्वारा आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 611/2021 धारा 454,323,354 IPC का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी के निर्देशन पर बीट अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक हुलस राम जायसवाल के साथ आरोपी के गांव जाकर तत्काल उसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी को आज दिनांक 06/10/2021 को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां जेल वारंट जारी होने पर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है ।