जांजगीर / बुजुर्ग महिला ने घर लौटने को कहा तो गुस्साए युवक ने  पीट-पीटकर कर दी हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार, दिमागी हालत ठीक नहीं पहले भी कर चुका था लोगों पर हमला 

  • इस घटना में मृत महिला जिले के दल्हा पहाड़ पर स्थित मंदिर में किया करती थी पूजा-पाठ

जांजगीर. जिले में लॉकडाउन के बीच एक बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई। मामला  अकलतरा थाना क्षेत्र के  दल्हा पहाड़ के डुमरचुआ के नागेश्वर आश्रम का है। यहां बने  काली मंदिर में महिला पुजारी धनमत बाई देवांगन (उम्र 82 वर्ष ) को चंदनिया निवासी युवक राकेश यादव ने लकड़ी के बत्ते से  हमला करते हुए मार डाला।  वृद्ध महिला की हत्या करने के बाद  युवक घटना स्थल से फरार हो गया। वृद्धा की गलती बस इतनी थी कि उसने  युवक को अपने घर जाने के लिए कहा। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में आरोपी युवक राकेश यादव ने बताया कि वह काली मंदिर में पूजा कर रही धनमत बाई देवांगन ने  उसे रात अधिक होने पर अपने घर वापस जाने को कहा। युवक ने पहले तो अनसुना कर दिया, लेकिन जब बुजुर्ग महिला उसे बार-बार लौटने को कहने लगी तो गुस्से में आकर युवक ने पास रखी लकड़ी से महिला के सिर पर कई जानलेवा वार किए। और भाग गया। जब वहां महिला का बेटा सदनलाल देवांगन पहुंचा तो उसने अपनी मां को मृत पाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी युवक की दीमागी हालत ठीक  नहीं वह इससे पहले भी कुछ लोगों के साथ आवेश में आकर मारपीट कर चुका है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here