खरसिया पुलिस की फरार वारंटियों पर कार्रवाई, 08 गिरफ्तारी वारंट किये गये न्यायालय पेश….

रायगढ़ । जिले में फरार वारंटियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है । एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडेय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुमंत राम साहू फरार वारंटी, अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए विवेचक एवं आरक्षकों की टीम तैयार किये हैं । जिनके द्वारा फरार वारंटियों व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 20/11/2021 को छापेमारी अभियान चलाते हुए 08 फरार गिरफ्तारी वारंटियों को खरसिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । वारंटियों पर खरसिया थाने में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीकृत किया गया था जो वर्ष 2015, वर्ष 2017 एवं वर्ष 2021 के मामलों के हैं, जिसे न्यायालय पेश किया जा चुका है । न्यायालय पेशी पर उपस्थित नहीं होने पर इनके विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया है । वारंटियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक लक्ष्मी राठौर एवं राजेश राठौर थाना खरसिया की अहम भूमिका रही है ।

इन वारंटियों को किया गया न्यायालय पेश-
(1) शेर सिंह गबेल पिता जोइधा सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी गाडा बोरदी थाना खरसिया (2) रामकुमार यादव लहुआराम उम्र 35 वर्ष निवासी गाडा बोरदी थाना खरसिया
(3) कमल प्रसाद चौहान का हरि प्रसाद चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी रजघटा
(4) हरी प्रसाद चौहान पिता फागूराम चौहान उम्र 50 वर्ष निवासी रजघटा
(5) चंद्र कुमार गबेल पिता हरिलाल गबेल उम्र 26 वर्ष निवासी बकेली
(6) अगेश्वर उर्फ योगेश्वर डनसेना पिता गुलाब राम डनसेना उम्र 25 वर्ष निवासी गीधा कोंड़ाभांटा थाना खरसिया
(7) परमेश्वर दास बैरागी पिता महेत्तर दास बैरागी 24 वर्ष निवासी चपले
(8) बोधराम राठौर पिता कृपाराम राठौर 64 वर्ष देवासी चारपारा
(9) दुखीराम राठौर पिता कृपाराम राठौर 59 वर्ष निवासी चारपारा थाना खरसिया


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here