रायगढ़। बरमकेला थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 17.08.2020 को बरमकेला थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हेडसपाली बैगीनडीह और हास्टलपारा चौक पर अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा गया है तथा ग्राम कपरतुंगा के डीपापारा चौक के पास जुआ खेल रहे जुआडियों को रेड कर पकड़ा गया ।
जानकारी के अनुसार बरमकेला स्टाफ द्वारा दिनांक 17/08/2020 को गोबरसिंघा की ओर से मोटर सायकल HF DELUX क्रमांक CG 13 V 9920 में शराब लेकर आ रहे धनेश्वर महंत पिता स्व. समारू महंत उम्र 21 वर्ष निवासी महंत पारा बरमकेला को अवैध शराब परिवहन करते हुए मुखबिर सूख्ना पर पकड़े । आरोपी से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त बाईक को जप्त किया गया है ।
अवैध शराब पर कार्यवाही दौरान ग्राम हेडसपाली बैगीनडीह रास्ता में शराब लेकर पैदल आ रहे शौकीलाल राणा पिता समारू राणा उम्र 60 वर्ष निवासी हेडसपाली थाना बरमकेला को 06 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है । आरोपियों पर धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत थाना बरमकेला में कार्यवाही की गई है ।
बरमकेला पुलिस जुआ की सूचना पर ग्राम कपरतुंगा के डीपापारा चौक में स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे जुआडियान (1) कुबेर साहू पिता मिनकेतन साहू उम्र 35 वर्ष साकिन कपरतुंगा (2) मोतीचंद पटेल पिता चैतराम पटेल उम्र 29 वर्ष साकिन पीपरखुंटा (3) सुग्रिव साहू पिता सीताराम साहू उम्र 33 वर्ष साकिन करनपाली (4) प्राणबंधु चौहान पिता बोधन चौहान उम्र 30 वर्ष साकिन कपरतुंगा को पकड़े, जिनके फड एवं पास से जुमला 2,500 रूपये, 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है । जुआरियों पर बरमकेला थाने में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।