रायगढ़, 7 मई 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार आज पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के साथ रायगढ़ जिले के तेतला स्थित शक्ति पेपर मिल में हानिकारक गैस के संपर्क में आकर बीमार हुए मजदूरों से मिलने संजीवनी अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने चिकित्सकों से भर्ती मजदूरों का हाल जाना। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार द्वारा मजदूरों के परिजनों व अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर 03 को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफेर किये जाने की व्यवस्था करवाई गई। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने मिल संचालक को स्पष्ट निर्देश दिया है कि व्यक्तिगत रूप से घायलों के साथ रायपुर जाकर उनका पूरा ईलाज करवाये। साथ ही रेडक्रॉस और प्रशासन की ओर से एक पटवारी को भी रेफेर किये मजदूरों के साथ रायपुर जाने के लिए निर्देशित किया । इस मौके पर कलेक्टर ने मजदूरों के परिजनों से कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि घायलों का अच्छे से ईलाज हो।
मिली जानकारी अनुसार पुसौर के तेतला में शक्ति पेपर मिल जिसमें पेपर को रिसायकल करने का कार्य किया जाता है। लॉक डाउन के दौरान बंद इस मिल को पुन: प्रारम्भ करने से पूर्व मजदूर रिसायकल चैम्बर की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान हानिकारक गैस के संपर्क में आने पर मजदूरों की तबियत बिगडऩे लगी। जिस पर उन्हें ईलाज के लिए रायगढ़ के संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। भर्ती करवाये गए कुल 07 मजदूरों में 03 मजदूर डोलामणि सिदार उम्र 35 वर्ष, सुरेंद्र गुप्ता उम्र 28 वर्ष, अपधर मालाकार उम्र 40 वर्ष को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफेर किया जा रहा है। जिसके लिए प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस तथा अन्य व्यवस्थाएं करवायी जा रही है। शेष 04 मजदूर पुरन्धन कुमार उम्र 21 वर्ष, अनिल कुमार उम्र 22 वर्ष, निमाणी भोय उम्र 40 वर्ष, रंजीत सिंग उम्र 34 वर्ष का ईलाज संजीवनी में ही जारी रहेगा। जिसके लिए संजीवनी अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा, एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केशरी भी मौजूद रहे।
उद्योग विभाग की टीम पहुंची प्लांट के जांच में
उक्त घटना के सामने आते ही कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने उद्योग विभाग की टीम को प्लांट में जाकर जांच के निर्देश दिए। जिस पर टीम तत्काल जांच उपकरणों तथा विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार प्लांट में कागज तैयार किया जाता था। जिसके लिए पुराने पेपर की रिसाइक्लिंग कर लुगदी तैयार की जाती थी। उसमें क्लोरीन गैस को ब्लीचिंग एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता था। जिसे एक टनल के माध्यम से इस लुगदी में मिलाया जाता था। जिसके बाद क्लोरीन मिश्रित लुगदी को रिसायकल चैम्बर में इक_ा किया जाता था। लॉक डाउन के दौरान लंबे समय से बंद पड़ी हुई इसी रिसायकल चैम्बर की सफाई के लिए मजदूर इसमें उतरे थे। जिसके बाद मौजूद हानिकारक गैस के संपर्क में आने से मजदूरों की तबियत बिगडऩे लगी। खबर लिखे जाने तक टनल की जांच की जा चुकी थी। उसमें रिसाव जैसी कोई बात सामने नही आई है। विशेषज्ञों की टीम द्वारा रिसायकल चैम्बर की जांच जारी है और पता किया जा रहा है कि यह क्लोरीन है या कुछ और गैस है।
लापरवाह पेपर मिल प्रबंधक व ऑपरेटर के विरुद्ध हुई कार्यवाही
थाना पुसौर अंतर्गत ग्राम तेतला के शक्ति पल्स पेपर मिल में दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पुसौर मौके पर स्टाफ के साथ जाकर घटना की तस्दीक किये । वहां मिल का सुपरवाइजर विक्रम सिंह मिला जिससे पूछताछ करने पर बताया कि मिल के मालिक द्वारा दिनांक 06.05.2020 को ऑपरेटर रंजीत सिंह को फोन से पानी टंकी की सफाई करने के लिए बोला था । उनके कहने पर डोलमणी साव सबसे पहले आया, टंकी का पूरा पानी के निकल जाने के बाद टंकी के सतह में जमे कागज के अति महीन टुकड़ो को पानी डालकर सफाई करने के लिए सीढी के जरिए टंकी के नीचे उतरा और वही बेहोश होकर गिर गया जिसे बचाने के लिए पुरंजन भोय नीचे गया वह भी बेहोश हो गया जिसे देखकर नीलमणि निषाद चिल्लाया और बचाने के लिए नीचे उतरा तो वह भी बेहोश हो गया । उसके बाद सुरेंद्र गुप्ता, रूपधर मालाकार, अनिल यादव आए सभी मिलकर पानी टैंक में से तीनों को खींचकर बाहर निकाले । उसी समय रंजीत सिंह ऑपरेटर द्वारा मालिक को फोन से घटना को बताया । तब पेपर मिल मालिक वहीं से संजीवनी नर्सिंग होम रायगढ़ से दो एंबुलेंस भिजवाया जिससे आहतों को संजीवनी हॉस्पीटल रायगढ़ में भर्ती कराया गया ।
हॉस्पीटल में भर्ती कराए गए आहत 1- सुरेंद्र गुप्ता पिता पांडव गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी तेतला 2- डोलमणि साव पिता इंदर साव उम्र 60 वर्ष निवासी केनसरा 3 रूपधर मालाकार पिता हरीकृष्ण मालाकार उम्र 50 साल निवासी रावणखोनधरा का तबीयत ज्यादा खराब होने से रायपुर रिफर किया गया है । शेष 04 व्यक्तियों का संजीवनी अस्पताल रायगढ़ में इलाज चल रहा है ।
इस प्रकार ऑपरेटर रंजीत सिंह और पेपर मिल मालिक/प्रबंधक अपने मिल के कर्मचारियों को बगैर सुरक्षा उपकरण के जोखिम भरा कार्य कराए जाने के फलस्वरूप गंभीर घटना घटित होने पर षड्यंत्र पूर्वक अपने लापरवाही कृत्य को छुपाने के लिए पुलिस को सूचना नहीं दिया । घटना को लेकर थाना पुसौर में पेपर मिल मालिक/प्रबंधक एवं ऑपरेटर के के विरुद्ध धारा 120(B), 202 ,284, 308 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।