एडिशनल एसपी ने निरीक्षण कर अफसरों को दिये आवश्यक निर्देश, चिन्हांकित कंटेनमेंट जोन रेल्वे बंगलापारा में सभी गतिविधियां पर प्रतिबंध

रायगढ़। आज रायगढ़ शहर के रेल्वे बंगलापारा में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायगढ़ द्वारा रेल्वे बंगला पारा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है । कोविड-19 पॉजिटिव मिलने की जानकारी पर एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एस.एन. सिंह के साथ रेल्वे बंगलापारा जाकर कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किये । जहां संक्रमित व्यक्ति किराये के मकान के एक कमरे में अकेला निवासरत था । उस मकान के आसपास रह रहे लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है। उनके कोरोना टेस्ट के लिए सैंपलिंग लिया जा रहा ।

एडिशनल एसपी द्वारा कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा व्यवस्था में लगे कोतवाली स्टाफ तथा मौके पर मौजूद मेडिकल टीम, नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारियों से बोले कि कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरतने पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोक सकते हैं । उन्होंने बताया कि कंटेंनमेंट जोन में अति आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य स्वास्थगत आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कंटेनमेंट जोन में आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । कंटेंनमेंट जोन के निवासी बगैर अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगे । नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्यवाही की जावेगी । उन्होंने मौके पर कोतवाली स्टाफ को सुरक्षा एवं सावधानी बरतने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । इस दौरान मेडिकल टीम द्वारा संक्रमित युवक से पूछताछ कर उसके सम्पर्क में आये लोगों की जानकारी लिया गया । शाम को युवक को एम्बुलेंस में कोविड अस्पताल ले जाया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here