रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस के दो बड़े अधिकारियों का तबादला किया गया है। अब तक इंटेलिजेंस के एडीजी रहे हिमांशु गप्ता को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किया गया है। मंगलवार को यह आदेश गृह विभाग के अवर सचिव डीपी कौशल ने जारी किया। गुप्ता के पास अब कौन से विभाग का जिम्मा होगा यह साफ नहीं है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में बतौर एडीजी रखा गया है। रायपुर के आईजी आनंद छाबड़ा मौजूदा जवाबदारी के साथ इंटेलिजेंस के अधिकारी भी बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री सचिवालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सरकार की निगाह गुप्ता पर तब से थी जब रायपुर और भिलाई में दिल्ली की इंकम टैक्स टीम ने छापे मारे। उस टीम ने सरकार के करीबी अधिकारियों के ठिकानों पर एक सप्ताह तक जांच की थी। बताया जाता है कि इस कार्रवाई का कोई खुफिया इनपुट छत्तीसगढ़ पुलिस के पास नहीं था। नक्सल हमलों के जवानों के बड़े नुकसान को लेकर भी यह कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार को इंटेलिजेंस सिस्टम को और पुख्ता करने की जरुरत है।