Home छत्तीसगढ़ पुलिस जवानों को तनाव मुक्त होकर कार्य करने की सलाह : गृह...

पुलिस जवानों को तनाव मुक्त होकर कार्य करने की सलाह : गृह मंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह को दिए आवश्यक निर्देश

रायपुर, 01 दिसम्बर 2020. गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस जवानों को तनाव मुक्त होकर कार्य करने की सलाह दी है। गृह मंत्री श्री साहू ने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किए गए स्पंदन अभियान के तहत खेलकुद का आयोजन करने, समय-समय पर काऊंसलिंग, स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही विभिन्न कैम्पों का भ्रमण करने और उपयुक्त प्रणाली के माध्यम से पुलिस जवानों की समस्याओं और उनके समाधान के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह श्री सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी एवं पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) श्री अशोक जुनेजा की बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here