बहुत दिन बाद आज op चौधरी जी के भाषण सुन के मन व्यथित हुआ ..और रहा नही गया ..इसलिये ये शिकायत पाती श्री op चौधरी जी के नाम प्रेषित करने कर मन हुआ …आशीष चौबे ,रायगढ़

आदरणीय OP चौधरी जी आपके भाषण और उदबोधन को सुनते हुए आज मेरे मन मे जो आपकी एक छवि थी उसपे संदेह उतपन्न हो रहा है । आदरणीय आपने अपने उदबोधन में स्व श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बारे में जो अल्पज्ञान वाली बात कही उससे भी निःसंदेह आपकी राजनीतिक छवि पर प्रश्रचिन्ह उठता है । पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाली महान नेत्री जिनको देश आयरन लेडी के नाम से जानता है उनके बारे में आपने जो बोला उसकी मैं घोर निंदा करता हूँ । आदरणीय चौधरी जी आपको ये भी बताना चाहूंगा कि जिस प्रधानमंत्री जी के बारे में आपने अतिशयोक्ति पूर्ण कहा कि जिनके नाम से भारत का डंका पूरे विश्व मे बजता है आपको ये भी ध्यानाकर्षण कराना चाहूंगा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पहचान यही है कि वो ” भारत “के प्रधानमंत्री है ।

https://fb.watch/n2UU5iMV91/?mibextid=RUbZ1f

 

देश से बड़ा कोई व्यक्ति नही होता ये ज्ञान आपको सहज एक छोटे भाई के रूप में देना चाहता हूँ । वैसे आपको एक महत्वपूर्ण बात की ओर ध्यानाकर्षण करते हुए ये भी याद दिलाना चाहता हूं op चौधरी जी कि जिस अमेरिका के राष्ट्रपति ” जो बाइडेन ” का ज़िक्र करते हुए आप ये बोल रहे है कि “वो नरेन्द्र मोदी जी का आटोग्राफ लेने के लिए घूम रहै है ” उसी अमेरिका ने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को गुजरात के तत्कालीक मुख्यमंत्री रहते हुए 2002 के दंगे जिसमे उनका प्रमुख रूप से नाम आ रहा था और जिन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाचपेई जी जो कि उन्ही के पार्टी के सर्वोच्च नेता भी थे ने देश कि मीडिया के सामने ” राजधर्म ” का पालन करने की सलाह दी थी । जो अपने आप मे एक बहुत बड़ा सन्देश था । और एक महत्वपूर्ण जानकारी और भी देना चाहूंगा कि उसी गुजरात दंगे के बाद अमेरिका जैसे देश ने भारत जैसे महान देश के एक मुख्यमंत्री को वीज़ा देने से मना कर दिया था और अमेरिका में ” नो एंट्री ” यानी ” बैन ” कर दिया था । जो किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिये बहुत ही शर्मनाक बात है । ये इस महान ” भारत ” देश की ही ताकत है कि इस देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद इन्ही मोदी जी के ऊपर से अमेरिका से बैन हटाया था ।
धन्यवाद


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here