अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव, बिग बी नानावटी अस्पताल में भर्ती

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन को भी कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. अमिताभ-अभिषेक दोनों को ही शनिवार रात मुंबई (Mumbai) के नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में भर्ती कराया गया है. इससे पहले अमिताभ ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी. बता दें कि अमिताभ के कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronvairus Positive) पाये जाने के बाद उनके स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया गया है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ने अपने ट्वीट (Tweet) में बताया है, “मुझे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल (Hospital), प्रशासन को सूचना दे रहा है. परिवार और स्टाफ टेस्ट करा रहे हैं, नतीजों का इंतजार है. वे सभी जो पिछले 10 दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए, उनसे गुजारिश है कि वे कृपया जाएं और खुद की जांच कराएं.”

अभिषेक ने ट्वीट कर दी जानकारी, रितेश ने अच्छे स्वास्थ्य की कामना की
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट में जानकारी दी कि उन्हें और उनके पिता को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. दोनों में ही हल्के लक्षण दिख रहे हैं और दोनों को ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने भी परिवार और स्टाफ में सभी का टेस्ट कराए जाने की बात कही. अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद अभिनेता रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) ने एक ट्वीट में अभिषेक और बच्चन परिवार के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की. रितेश ने लिखा कि वे बच्चन परिवार के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

हाल ही में अमिताभ बच्चन की OTT पर रिलीज पहली फिल्म बनी थी गुलाबो-सिताबो
हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) रिलीज हुई है. यह उनकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई पहली फिल्म थी. इसमें अमिताभ बच्चन के साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नज़र आये थे. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया ट्विटर (Twitter) पर खासे सक्रिय रहते हैं और अपनी गतिविधियों से अपने प्रशंसकों को परिचित कराते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस के दौर में बनी नकारात्मक परिस्थितियों में भी डटे रहने का संदेश देने वाली एक कविता ट्विटर पर शेयर की थी. इस कविता की शुरुआती पंक्तियां थीं- “गुजर जायेगा/ गुजर जायेगा/ मुश्किल बहुत है/ मगर वक्त ही तो है/ गुजर जायेगा.”

कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं
अमिताभ बच्चन को 2019 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dada Saheb Phalke Award) से भी नवाजा गया था. भारतीय सिनेमा को 5 दशकों से अपनी अदाकारी के बेहतरीन नमूने देने के चलते उन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here