रायगढ़। दिनांक 19/07/2021 को थाना सरिया में नाबालिग बालिका द्वारा ग्राम बरमपुरा के शनि चौहान द्वारा प्रेमजाल में फंसाकर मोबाईल पर लिये गये फोटो को वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, मामले में सरिया थाना प्रभारी आरोपी को दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
पीड़िता बताई कि पिछले तीन साल से दोनों की जान पहचान है, दोनों एक दूसरे को पसन्द करते थे । शनि चौहान बिना जानकारी के अपनी मोबाइल पर कुछ फोटो खींच लिया और उसी के सहारे ब्लैकमेल कर अपने घर बुलाता था । दिनांक 15-16/07/21 के रात करीब 11/00-12/30 बजे शनि घर के पास आकर “बाहर आओ तुम्हारा फोटो को तुम्हारे सामने डीलिट कर दुंगा” बोल कर बुलाया और अपने साथ अपने पुराने घर में ले गया , जहां दुष्कर्म किया और घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया । पीडिता अपनी मां को घटना बताई और थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई । पीड़िता की रिपोर्ट महिला विवेचक द्वारा आरोपी शनि चौहान पिता मेन्हा चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम बरमपुरा थाना सरिया के विरूद्ध दर्ज की गई है । अपराध कायमी पश्चात थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक डी.के. मार्कण्डेय द्वारा आरोपी को फरार होने के पूर्व गिरफ्तार कर उस पर दर्ज अप.क्र. 150/2021 धारा 376,506 भादवि 4, 6 पास्को एक्ट में आज रिमांड पर भेजा गया । माननीय न्यायालय द्वारा 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में रखने आरोपी का जेल वारंट जारी किया गया जिस पर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है ।