रायगढ़ । दिनांक 27.05.2022 को थाना कोतवाली में ट्रांसपोर्टर अंकित अग्रवाल , कृष्णा विहार कालोनी रायगढ़ रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्थानीय गाडी मालिकों से गाड़ियां किराये पर लेकर गर्जनमाल (ओडिसा) खदान से जी -15 ग्रेड का कोयला आर.के.एम. पावर लिमिटेड उच्चपिंडा डभरा पहुंचाने का करता है । दिनांक 26.05.2022 को ट्रांसपोर्ट आफिस से ट्रेलर वाहन सीजी 13 डी 6560 और सीजी 13 एल 4156 के मालिकों से वाहन किराये में लेकर गर्जनमाल (ओडिसा) खदान, जी -15 ग्रेड कोयला लेने भेजा था, जिसका टीपी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के द्वारा दिये जाने पर बिल्टी अनुसार वाहन के चालक द्वारा दोनों वाहनों में 30.990 क्विंटल- 30.990 क्विंटल कोयला लोड कर रायगढ लाये । दूसरे दिन सुबहआर.के.एम. कम्पनी में माल पहुंचने के बाद वहां के मैनेजमेंट के द्वारा माल को चेक कर घटिया क्वालिटी का कोयला बताया गया और गाड़ी अनलोड नहीं किये । तब ट्रांसपोर्ट के सुपरवायजर को लेकर गाडी को चेक करने गया तो दोनों गाडी के ड्रायवर गाडी को छोड़कर भाग गये थे । । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि ड्रायवरों के द्वारा छल करने से 03-03 लाख रू. का नुकसान हुआ है । वाहन चालकों पर धारा 406, 420 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।