रायगढ़। आज दिनांक 06.07.2020 को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह ओ.पी. जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर्स से कैशवेन लूट की घटना में घायल हुये गार्ड के स्वास्थ्य की जानकारी लिये और गार्ड विनोद पटेल से कुछ बातचीत किये । एसपी श्री सिंह ने गार्ड विनोद पटेल को बताये कि वारदात करने वाले दोनों आरोपियों को लूट की रकम समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उस समय विनोद पटेल के चेहरे पर एक संतुष्टि के साथ मुस्कान थी । वहां पुलिस अधीक्षक डॉक्टर से पूछे कि कब तक विनोद बयान देने की स्थिति में आ जाएगा । उसी समय विनोद स्वयं ही बयान देने की इच्छा जाहिर किया । कोतरारोड़ थाना प्रभारी आज रात डॉक्टर्स के समक्ष उसका बयान दर्ज करेंगे ।
अपराध के विवेचनाक्रम में मुख्य आरोपी सुधीर सिंह के भाई वरूण सिंह की भूमिका संदेह के दायरे में है । कोतरारोड़ पुलिस बीते दिन दिनांक 05.07.2020 को पूछताछ कर उसे छोड़ा गया । आज पुन: उसे बुलाकर पूछताछ किया गया तो एक अन्य व्यक्ति के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दिया। जिस पर उसे भी बुलाकर पूछताछ किया गया । आरोपियों के पुराने अपराध , पृष्ठभूमि , व्यवसाय सभी पहलुवों पर अलग अलग टीम वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य कर रही है।