रायगढ़। मोदी सरकार की जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ संसद घेरने सैकड़ो युवाओं का जत्था एन एस यु आई के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने नेतृत्व में दिल्ली रवाना हुए,इस दौरे के बहाने जमकर किया शक्ति प्रदर्शन।
आगामी 5 अगस्त को मोदी सरकार की जनविरोधी नीति बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल के दाम,किसानों के खिलाफ काले कानून व पेगासस जासूसी मामले को लेकर युवा कांग्रेस के तत्वावधान में विशाल संसद घेराव रखा गया है जिसमे रायगढ़ जिले के युवा नेता राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में शताधिक युवा उत्कल एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए है जैसे ही युवाओं का जत्था स्टेशन पहुंचा तो एकाएक कांग्रेस मय माहौल बन गया जिसे देख रेलवे पुलिस भी सक्रिय हो गयी,दिल्ली दौरे में जाते जाते हुए भी राकेश पाण्डेय ने शक्ति प्रदर्शन कर दिया,ऐसी भीड़ दिल्ली घेराव में जाने के लिए आज तक देखी नही गयी,इस जत्थे में जिले के प्रमुख पदाधिकारी जिला कार्यकारी अध्यक्ष आरिफ हुसैन,प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी, विधानसभा अध्यक्ष सत्पुरुष महर्षि,विधानसभा अध्यक्ष नितिन पाणिग्रही,जिला महामंत्री शाकिब अनवर,धरमजयगढ़ के नेता दया बेहरा,आरिफ अहमद,लोकेश देवांगन,आशीष अग्रवाल,अभिषेक चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता रवाना हुए।