एयरफोर्स ऑफिसर की कार पुल से नीचे गिरी, पत्नी सहित दो लोगों की मौत, पिथौरा में मुरइधोवा नाला के पास हादसा, जिस साइकिल सवार को बचाने की चक्कर में हादसा उसकी भी मौत, परिवार के साथ नागपुर से ओडिसा जा रहे थे अफसर, दो बेटियां भी गंभीर रूप से घायल, रायपुर रेफर किया गया

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में शुक्रवार दोपहर सड़क हादसे में एयरफोर्स ऑफिसर की पत्नी सहित दो लोगों की मौत हो गई। ऑफिसर अपने परिवार के साथ कार में नागपुर से ओडिसा जा रहे थे। हादसा साइकिल सवार को बचाने की चक्कर में हुआ। इसमें उनकी दोनों बेटियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। ऑफिसर सहित उनकी दोनों बेटियों को रायपुर रेफर किया गया है। हादसा पिथौरा थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, वायुसेना नगर, नागपुर निवासी अमरेश मोहंता (50) एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन के पद पर हैं। वो अपनी पत्नी गीतांजति (45), बेटी अमदिना प्रियदर्शिनी (27) और अर्चिता प्रियदर्शिनी (25) के साथ नागपुर से ओडिसा के केउंझर जा रहे थे। कार अमरेश खुद चला रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे वो पिथौरा के मुरइधोवा नाला के पास पहुंचे ही थे कि अचानक एक साइकिल सवार सामने आ गया।

जिसे बचाने की चक्कर में हादसा, उसकी भी मौत
बताया जा रहा है कि साइकिल सवार को बचाने की चक्कर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद पुल से नीचे उतर कर पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसका पहिया तक निकल कर दूर गिरा और टूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान साइकिल सवार सरकड़ा निवासी शिव करण यादव (50) और उनकी पत्नी गीतांजलि ने दम तोड़ दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here