रायगढ़। आज शाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी द्वारा रायगढ़ जिले में 17 नये पॉजिटिव सामने आने की पुष्टि किये हैं । ऐसे में ”एकरक्षासूत्रमास्क_का” अभियान में मास्क वितरण में शामिल विभिन्न संस्थान, संगठन, स्वयंसेवी/समाजसेवी, युवा संगठन एवं जिलेवासियों से पुन: एसपी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपील किया गया है कि चौंक चौराहों पर मास्क वितरण के दौरान भीड़ न लगने दें । मास्क प्राप्त करने वाले शारीरिक दूरी का पालन करें, ऐसी व्यवस्था वहां बनावें । उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर मास्क का वितरण करना कोरोना के मद्देनजर बेहतर होगा । सभी मास्क पहनकर एवं फिजीकल डिस्टेंसिंग के साथ मुहिम का हिस्सा बने ।
Home रायगढ़ जिला रायगढ़ ”एकरक्षासूत्रमास्क_का”..मास्क वितरण दौरान हुजूम न लगावें, डोर-टू-डोर किया जावे वितरण, कोरोना अपडेट...