”एकरक्षासूत्रमास्क_का”..मास्क वितरण दौरान हुजूम न लगावें, डोर-टू-डोर किया जावे वितरण, कोरोना अपडेट के बाद एसपी ने की सावधानी बरतने की अपील 

रायगढ़। आज शाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी द्वारा रायगढ़ जिले में 17 नये पॉजिटिव सामने आने की पुष्टि किये हैं । ऐसे में ”एकरक्षासूत्रमास्क_का” अभियान में मास्क वितरण में शामिल विभिन्न संस्थान, संगठन, स्वयंसेवी/समाजसेवी, युवा संगठन एवं जिलेवासियों से पुन: एसपी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपील किया गया है कि चौंक चौराहों पर मास्क वितरण के दौरान भीड़ न लगने दें । मास्क प्राप्त करने वाले शारीरिक दूरी का पालन करें, ऐसी व्यवस्था वहां बनावें । उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर मास्क का वितरण करना कोरोना के मद्देनजर बेहतर होगा । सभी मास्क पहनकर एवं फिजीकल डिस्टेंसिंग के साथ मुहिम का हिस्सा बने ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here