नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी आगामी फिल्मों के लेकर फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं। दोनों ने पिछले महीने पूजा एंटरटेनमेंट की आगामी फिल्म ‘प्रोडक्शन 41’ की शूटिंग को यूके में शुरू किया था। अब उन्होंने शनिवार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ग्रुप फोटो शेयर कर जानकारी दी की उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग को खत्म कर लिया है।
इस ग्रुप फोटो को अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो में अभिनेता फिल्म की पूरी टीम के साथ मुस्कुराते देख रहे हैं औऱ उन्होंने अपने हाथ में एक डॉल को भी पकड़ा हुआ है। तस्वीर में कई लोग फिल्म के नाम के क्लैप बोर्ड भी दिखा रहे हैं। इस ग्रुप फोटो में अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी पूरी टीम के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
इस ग्रुप तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर पूरी टीम का आभार जताते हुए उन्होंने लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा है कि ये प्रोडक्शन 41 का रैप है। सबसे प्यारी टीम के साथ एक यादगार यात्रा को शूट करने और पूरा करने के लिए आभारी हूं। आप सभी के प्यार, मुस्कान औऱ मस्ती के लिए धन्यवाद।’
वहीं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है। उन्होंने फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, ‘प्रोडक्शन 41 की इस कभी ना भूल ने वाले और अविश्वसनीय अनुभव के लिए धन्यवाद। उन्होंने आगे लिखा, प्रतिभाशाली इंसानों के साथ काम करने और एक अद्भुत ग्रुप का हिस्सा होने के लिए धन्यवाद।’
वहीं बात अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कटरीना कैफ भी अहम रोल प्ले कर रही हैं। इसके अलावा वो अतरंगी रे, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज में अहम किरदार में नजर आएंगे।