रायगढ़ 13 अगस्त 2021:- विगत दिनों से अस्वस्थ चल रहे रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्र.9 के पार्षद एवं पूर्व एमआईसी सदस्य कमल पटेल का कल इलाज के दौरान रायपुर के हॉस्पिटल में निधन हो गया। जिससे रायगढ़ के सभी प्रियजनों में शोक की लहर दौड़ गई। कल ही उनका दाह संस्कार किया गया। कल शाम को ही निगम परिवार की ओर से भी निगम परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी बीच आज जिला कांग्रेस कार्यालय में भी कमल पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी कांग्रेसी एकत्रित हुए और सभी ने पुरनिम नेत्रों से अपने साथी, दोस्त कमल पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि कमल पटेल कांग्रेस के प्रति निष्ठावान थे। सरल हृदय के धनी होने के नाते सभी लोगों से उनका अच्छा जमता था। निगम के अंतर्गत सभी 48 वार्डों में स्वक्षता अभियान चलाने में भरपूर सहयोग कमल पटेल का रहा। क्योंकि उनका विभाग ही स्वास्थ्य विभाग था।जिसको बखूबी निभाया।
अपने श्रद्धांजलि उद्बोधन में कहा कि,कमल पटेल अपने वार्ड के साथ साथ सम्पूर्ण 48वार्डों में भी उन्होंने अपनी कार्यशैली से एक अलग छाप छोड़ी है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।
कमल पटेल के देहांत की खबर जैसे ही स्वास्थ मंत्री टी.एस.सिंहदेव जी को लगी उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रमों के कारण ना पहुंच पाने की वजह से अपने प्रतिनिधि के रूप में विनीत जायसवाल, सेवादल प्रदेश महासचिव, सरगुजा प्रभारी को भेजा। जिन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि मुझे टी.एस.बाबा ने विशेष रूप से भेजा है कि कमल पटेल जैसे सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति का इस प्रकार चले जाना, सचमुच अखरता है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काटजू ने अपने शोक संदेश में कहा की कमल पटेल मेरे विश्वसनीय सिपहसालार थे। जिन के चले जाने से कांग्रेस पार्टी के साथ मुझे भी व्यक्तिगत रूप से भारी क्षति हुई है, क्योंकि मैंने उनके साथ रायगढ़ की स्वच्छता के लिए संपूर्ण 48 वार्डों में भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश दिया, और उन्होंने भी मुझे कभी शिकायत का मौका नहीं दिया। उनका व्यक्तित्व ही इतना खुशमिजाज, मिलनसार, कार्य के प्रति जुझारू पन था, कि उन्होंने कभी अपने तबीयत का बहाना ना बनाकर निगम के कार्यों को बखूबी अंजाम दिया। उन्होंने हाल ही में एम आई सी पुनर्गठन में अपने आप को स्वास्थ्यगत कारणों से अलग रखने के लिए गुजारिश की थी। मैं जब उनके स्वास्थ्य के बारे में जानी कि वह रायपुर में एडमिट हैं, मैं उनसे मिलने रायपुर गई और जल्द स्वस्थ होने और फिर से हम सब एक साथ काम करें यही कामना करके मैं वापस आई थी। लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। जो कमल पटेल भैया जैसे बहुगुणी व्यक्तित्व के धनी को हमसे छीन लिए। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार वालों के साथ हमेशा हूँ, और उन्हें इस दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा ने भी कमल पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कमल पटेल का असमय निधन से कांग्रेस पार्टी में एक अच्छे व्यक्ति का अवसान हो गया है। जिसकी भरपाई शायद हो पाए। भगवान उन्हें अपने चरणों में रखें।
दीपक पाण्डे (पूर्व जिलाध्यक्ष) ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कमल पटेल एक नेकदिल इन्शान थे। उसने अपने स्वास्थ्य दरकिनार करते निगम को स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैं उसको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
मो.अशरफ खान (विधायक प्रतिनिधि) ने अपने शोक संदेश में कहा कि लगातार दो बार वार्ड के पार्षद बनना कोई आसान नहीं है क्योंकि जनता को आपका काम, व्यवहार पसंद नहीं आया तो एक बार के बाद दुबारा नहीं चुनते। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि कमल पटेल अपने वार्ड में कितने लोकप्रिय थे। उनके चले जाने से एक अच्छे युवा पीढ़ी के नेता का अवसान खल रहा है। अल्लाह उन्हें जन्नत अता फरमाए।
शाखा यादव (प्रभारी महामंत्री) ने कमल पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा कि कमल अब हमारे बीच नहीं रहा। क्योंकि हम लोग उसे रायपुर हॉस्पिटल देखने गए थे और जल्द स्वस्थ होकर लौटने की बात कहे थे। लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। उधर से वो रायगढ़ आया जरूर लेकिन बेजान शरीर बनकर। ऊपर वाले ने हम लोगों से एक अच्छे दोस्त के साथ नेकदिल इन्शान को छीन लिया। कमल की भरपाई कोई नहीं कर सकता। मैं अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर इस पहाड़ जैसे दुःख में उनके परिवार को इसे सहने शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
आज के श्रंद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यरूप से
नगर पालिक निगम सभपति जयंत ठेठवार,हरमीत घई,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिह,संतोष चौहान,राजेन्द्र पाण्डेय, राजेश शुक्ला,ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत,शेख सलीम नियरिया,लखेश्वर मिरी,संजय चौहान,सकील अहमद,अनिता ओगरे,रानू यादव,रत्थु जायसवाल,लक्ष्मी नारायण साहू,सत्यप्रकाश शर्मा,गणेश घोरे,लक्ष्मण महिलाने,सोनू पुरोहित,सतीश मानिकपुरी,विकास बोहिदार,राकेश पाण्डेय,वसीम खान,रितेश शर्मा,सोनू पुरोहित,बनवारीलाल डहरे,गौरांग अधिकारी,रानी चौहान,सुगंधा वैद्य,शेख ताज़ीम,शीला साहू,रमेश दुतिया,मोहन यादव,वारसुन बानो, संतोष चौहान,शयमलाल सारथी,संजय सिंह,सारदा सिह गहलोत,वकील अहमद,नरेंद्र जुनेजा,संतोष ढीमर,संजय थवाईत,राजू बोहिदार,आशीष शर्मा,विवेक सिंघानियां,अजय खत्री,बबलू सेहत,मिंटू मसीह,विजय टंडन,सैय्यद इम्तियाज़ अहमद,प्रभात साहू,चंद्रमणि बरेठ,कमलेश यादव,विनोद सचदेवा,जीतराम यादव,संतोष यादव,सुजॉय रॉय, मनीष ठाकुर,शयमलाल साहू,अमृतलाल काटजू,विमल यादव,बसंत दास, दिगंबर लाल,हरिराम खूंटे,विवेक साहू,सुमित मिरी,अरुणा चौहान,उर्मिला लकड़ा,सायरा बानो,रेखा वैष्णव,संजना शर्मा, श्रेयांश शर्मा,रमेश कुमार भगत,अशोक थॉमस,राम यादव,ख़ालिक़ अहमद,आशिष इजरदार,नरेंद्र राठौर,नीनू जायसवाल, नंदलाल गोड़, रिंकी पाण्डेय, किरण बरेठ,गोरेलाल बरेठ,लता खूंटे,कौशिक भौमिक,घासीदास महंत,आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे
उक्तशाय की जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी वसीम खान ने दी