व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना एन एस एस का उद्देश्य-प्रकाश नायक, अभिनव विद्या मंदिर पुसौर द्वारा आयोजित एन एस एस शिविर के समापन कार्यक्रम में पहुँचे रायगढ़ विधायक

रायगढ़। व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना ही एन एस एस का उद्देश्य है।आप लोगों ने यहाँ सात दिनों तक सेवा ही नही दिया बल्कि ग्रामीणों को जागरूक करने में अपनी महती भूमिका निभाई है,इसके लिए आप सभी को बधाई व शुभकामनाएं उक्त बातें रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने अभिनव विद्या मंदिर पुसौर द्वारा ग्राम कलमी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन कार्यक्रम में कही।

कलमी के बाबा गुप्तेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यहाँ आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।आपके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय व प्रशंसनीय है।जिस तरह आपका अभिनव स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में अग्रणी है उसी तरह एन एस एस के माध्यम से ग्राम कलमी में सेवा देकर इस क्षेत्र में भी स्कूल का नाम रौशन किया।इसके लिए स्कूल स्टाफ़ व विद्यार्थियों को मैं बधाई व शुभकामनाएं देतें हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।इस कार्यक्रम को पुसौर नगर पंचायत अध्यक्ष रितेश थवाईत व पूर्व अध्यक्ष किशोर कशेर ने भी संबोधित किया और ग्राम कलमी में एन एस एस शिविर आयोजन के लिए अभिनव विद्या मंदिर पुसौर को बधाई देतें हुए उनके द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्य की प्रशंसा की।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व युवाओं के प्रेरणा स्रोत माने जाने वाले स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दिप प्रज्वलन कर की गई।इसी कड़ी में मंचस्थ अतिथियों का स्कूल की तरफ से पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक प्रकाश नायक का जैसे ही ग्राम कलमी के शिव मंदिर परिसर में आगमन हुआ स्कूल के छात्र छत्राओं द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया।

एन एस एस समापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुसौर क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि रोहित पटेल,डोलेश्वर गुप्ता,जनपद सदस्य श्रीमती जयंती साहू,कैलाश पाइक,जनपद अध्यक्ष पुसौर शुशील भोय,उपाध्यक्ष गोपी चौधरी,लक्ष्मी पटेल,कलमी सरपंच रुकमणी सिदार,संजू साव,अभिनव विद्या मंदिर के प्राचार्य अक्षय सतपथी समेत पुसौर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।यहाँ आयोजित इस शिविर में अभिनव विद्या मंदिर पुसौर के पूर्व छात्र शिवम गुप्ता,अजय गुप्ता,दीपक गुप्ता व संभू (ग्राम कलमी)सहित अन्य छात्रों का भी विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल के आचार्य रूपेन्द्र सतपथी ने किया।

स्कूली बच्चों का सराहनीय प्रदर्शन
एन एस एस के समापन कार्यक्रम के दौरान अभिनव विद्या मंदिर की छात्राओं ने अतिथियों के समक्ष सूर्य नमस्कार व भूमि नमस्कार तथा योगा का सराहनीय प्रदर्शन किया।छात्राओं द्वारा दी गई इस प्रस्तुति को मंचस्थ अतिथियों व वहाँ उपस्थित अन्य लोगों ने सराहा।इन छत्राओं को गुरुकुल तुरंगा के द्वारा इसका प्रशिक्षण दिया गया था।

विधायक ने किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक ने लगोरी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अभिनव विद्या मंदिर की छात्रा अमिता सतपथी व सिप्पी बारीक को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।इसी तरह बालक वर्ग में घनश्याम को पुरस्कृत करते हुए उन सभी विद्यार्थियों को बधाई दी गई।इसी दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में हिस्सा लेकर सेवा करने वाले स्कूल के सभी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा मेडल दिए गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here