Home व्यापार Aadhaar अपडेट से जुड़े सारे काम अब सातों दिन होंगे, UIDAI सेंटर...

Aadhaar अपडेट से जुड़े सारे काम अब सातों दिन होंगे, UIDAI सेंटर की संख्‍या बढ़ाएगा

नई दिल्‍ली। Aadhaar अपडेट से जुड़े सारे काम अब सातों दिन होंगे। Aadhaar केंद्रों की संख्‍या बढ़ने के साथ इन्‍हें पूरे हफ्ते खोला जाएगा। भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की योजना देशभर में 166 एकल आधार नामांकन और अद्यतन (अपडेट) केंद्र खोलने की है। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई। फिलहाल 166 में से 55 आधार सेवा केंद्र (आस्क) परिचालन में हैं। इसके अलावा बैंकों, डाकघरों तथा राज्य सरकारों द्वारा 52,000 आधार नामांकन केंद्रों का संचालन किया जा रहा है।

166 एकल आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र खुलेंगे

बयान में कहा गया है कि यूआईडीएआई की योजना 122 शहरों में 166 एकल आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र खोलने की है। आधार सेवा केंद्रों को सप्ताह के सातों दिन खोला जाता है। अब तक इन केंद्रों ने दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख लोगों की जरूरत को पूरा किया है।

प्रतिदिन 1,000 नामांकन की क्षमता

मॉडल ए के आस्क की क्षमता प्रतिदिन 1,000 नामांकन और अद्यतन आग्रहों को पूरा करने की है। वहीं मॉडल बी केंद्र 500 और मॉडल सी 250 नामांकन और अद्यतन अनुरोधों को पूरा कर सकते हैं। अब तक यूआईडीएआई ने 130.9 करोड़ लोगों को आधार नंबर दिया है।

आधार सत्‍यपान की फीस घटाई

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ग्राहकों के लिये आधार सत्यापन को लेकर राशि 20 रुपये से कम कर 3 रुपये कर दी है। इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि इकाइयां विभिन्न सेवाओं और लाभों के जरिये लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिये उसकी ढांचागत सुविधाओं का लाभ उठायें।

वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आधार का लाभ

एनपीसीआई-आईएएमएआई द्वारा आयोजित वैश्विक फिनटेक फेस्ट को संबोधित करते हुए यूआईडीएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सौरभ गर्ग ने कहा कि वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आधार का लाभ उठाने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हमने प्रति सत्यापन की दर 20 रुपये से घटाकर 3 रुपये कर दी है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विभिन्न एजेंसियां और संस्थान सरकार द्वारा तैयार डिजिटल बुनियादी ढांचे का बेहतर उपयोग कर सकें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here