नई दिल्ली, द कपिल शर्मा शो के हालिया एपिसोड में एक ऑडियंस ने शो को रोकने की धमकी दीl इसके साथ उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि टेरेंस लुईस के टीम के एक सदस्य ने उनसे 50 हजार रुपए लिए हैं और वह वापस नहीं कर रहा हैl स्टेज पर यह सब होने के दौरान टेरेंस लुईस और कपिल शर्मा के चेहरे का रिएक्शन देखने लायक थाl हालांकि बाद में यह पता चला कि यह एक प्रैंक थाl एक व्यक्ति ने दावा किया कि टेरेंस लुईस के टीम मेंबर ने उनसे 50 हजार रुपए लिए और उन्हें कभी वापस नहीं किएl
व्यक्ति कहता है, ‘मैं एक डांसर हूं और पिछले 1 महीने से बहुत संघर्ष कर रहा हूंl मैं टेरेंस के ऑफिस भी गया थाl मेरे साथ चार-पांच और लोग भी थेl टेरेंस की टीम ने मुझसे रिहर्सल करने के लिए कहाl मैं टेरेंस से मिल नहीं पायाl मैंने उनके असिस्टेंट से बात कीl मैंने उन्हें कहा कि कम से कम मुझे मिलने तो दिया जाएl’
व्यक्ति ने आगे कहा, ‘मुझे टेरेंस की टीम से कोई भी संतुष्ट भरा जवाब नहीं मिलाl वह मुझसे कहते रहे कि मेरी मुलाकात जल्द टेरेंस से होगीl कुछ क्षण रुकने के बाद मेरी उनसे मुलाकात हुईl उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनके लिए परफॉर्म करूं और उन्होंने मेरी जानकारियां लीl इसके बाद मैं इंतजार करता रहाl उन्होंने कई प्रकार के डिमांड किए हैंl इनमें कॉस्टयूम, डांस और अलग-अलग गाने शामिल हैl’ मैंने उनसे कहा, ‘अगर कोई शो आ रहा है तो हमें ऑडिशन के लिए भेज दे लेकिन कुछ नहीं हुआl मैं बहुत परेशान थाl 1 महीने के बाद जब मैंने दोबारा उनसे पूछा तो उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें मेरा डांस पसंद नहीं आयाl इसके अलावा और भी कई विषय हैl आप हमें 50,000 रुपए दीजिएl हम आपका ऑडिशन क्लियर करा देंगेl’ इस पर गीता कपूर ने उनसे पूछा, ‘क्या टेरेंस ने आपसे यह बात कहीl’ तब व्यक्ति ने उत्तर देते हुए कहा, ‘नहीं नहीं, उन्होंने नहीं कहाl मुझे तो यह भी नहीं पता कि उन्हें इस बात की जानकारी है या नहींl’
इसके बाद टेरेंस लुईस में उस लड़के का नाम पूछा और ट्रांजैक्शन की जानकारी मांगी जो कि पीड़ित व्यक्ति ने तुरंत निकाल कर दीl इसके चलते टेरेंस निशब्द रह गएl तभी अचानक सिक्योरिटी आ गई और उस व्यक्ति को खदेड़ने लगीl तब कपिल शर्मा आते हैं और कहते है, ‘मैं कुछ कहना चाहता हूंl इस व्यक्ति के लिए जोरदार तालियां बजाइए क्योंकि यह बहुत अच्छा कलाकार हैl’ इस मौके पर गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन देखने लायक थाl