शादी टूटने से क्षुब्द युवक व्हाटसग्रुप में विवाहिता की भेजता था एडिट फोटो, विवाहिता का चरित्र हनन कर रहे आरोपी को जांजगीर से गिरफ्तार कर लाई कोतवाली पुलिस

रायगढ़। कोतवाली रायगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत निवासरत एक विवाहित महिला के फोटोग्राफ्स एडिट कर उसे व्हाटसअप ग्रुप में शेयर कर महिला का चरित्र हनन करने की शिकायत पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करते हुये कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को जांजगीर से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया जिसे आज रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली में पीड़ित महिला की मां रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी के विवाह के लिये जांजगीर चांपा निवासी विवेक प्रसाद साहू का रिश्ता आया था । विवेक लड़की को देखकर पसंद किया था पर घरवालों को विवेक पसंद नहीं आया तो रिश्ता की बात आगे नहीं बढ़ाये परन्तु विवेक शादी के लिए दबाव बनाने लगा, आत्महत्या करने की धमकी देने लगा था । बात को आगे न बढ़ाकर लड़की की शादी योग्य वर से कर दिये , जिसके बाद विवेक लड़की के घरवालों का व्हाटसअप ग्रुप बनाकर उसमें लडकी की छवि खराब करने के लिये फोटो एडिट कर शेयर करने लगा । तब कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराये, रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध दिनांक 29/07/2021 को अप.क्र. 1065/2021 धारा 509 (ख) IPC पंजीबद्ध किया गया ।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर महिला संबंधी रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय, आरक्षक हेम प्रकाश सोन, मनोज पटनायक को जांजगीर रवाना किये । स्टाफ आरोपी विवेक साहू पिता स्व. रामकृष्ण साहू उम्र 39 वर्ष निवासी कंचनपुर नौराजाबाद उमरिया(MP) हाल मुकाम केरा रोड़ जांजगीर,जिला जांजगीर चाम्पा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी के अपराध कबूलनामे बाद उसकी मोबाइल जप्ती की गई है, जिसके जरिये फोटो भेजा करता था, आरोपी को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here