रायगढ़ । दिनांक 18/11/2021 की रात्रि पशु तस्करी की सूचना पर तस्करों पर कार्रवाई करने मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी कर रही लैलूंगा पुलिस को देखकर पशु तस्कर वाहन छोड़कर भाग गये । मौके पर लैलूंगा पुलिस 40 नग कृषक मवेशियों को मुक्त कराया गया है ।
जानकारी के अनुसार लैलूंगा पुलिस को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि घरघोड़ा तरफ से 12 चक्का ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों को भर कर ले जाया जा रहा है जिस पर थाना प्रभारी लैलूंगा रूपेंद्र नारायण साय के हमराह स्टाफ डगला पेट्रोल पंप के पास जाकर नाकेबंदी किया गया । सुबह भोर में मुखबिर द्वारा बताये गये ट्रक को आता देख, आरक्षक द्वारा हाथ देकर रोकने का प्रयास किया गया परन्तु ट्रक का चालक ट्रक को रोका नहीं बल् और तेज गति से चलाकर ट्रक को घुमाकर वापस घरघोड़ा रोड़ तरफ भागने लगा, पुलिस पीछा की तो ट्रक का चालक हृदयराम पेट्रोल पंप के पास रोड़ किनारे ट्रक को छोड़कर भाग गया । ट्रक को चेक करने पर ट्रक क्रमांक JH02 AC 1050 में 40 नग कृषिधन मिला, जिन्हें ट्रक में क्रूरता पूर्वक ठुस-ठुस कर लोड किया गया था, सम्भवत: पशु तस्कर इसे बूचडखाना ले जा रहे थे । ट्रक छोड़कर फरार हुये अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना लैलूंगा में छत्तीसगढ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। वाहन से जप्त कृषिधन को बनेकेला गौठान पर रखा गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी रूपेन्द्र नारायण साय, हेड कांस्टेबल अनिल साहू, आरक्षक प्रहलाद भगत, जॉन टोप्पो, ब्रजेश लकड़ा, मनीष पटनायक, विकास किंडो की अहम भूमिका रही है ।