अनूप जलोटा बोले- सीएए नागरिकता देने का कानून, हम चाहते हैं कि पाक पीएम इमरान खान भी भारतीय बन जाएं

टीवी शो बिग बॉस को लेकर जलोटा ने कहा कि बिग बॉस उनके लिए पेड हॉलीडे था
कहा- पाकिस्तान में क्या है, इमरान खान बेचारे बैठे हैं वहां; हर देश में जाकर भीख मांगते हैं

रायपुर. भजन गायक अनूप जलोटा सोमवार को कार्यक्रम के सिलसिले में रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में अनूप जलोटा ने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है न कि लेने का। इसका विरोध वही कर रहे हैं जो इसे समझते नहीं, जो समझ गए वह मेरी तरह शांत हैं।

उन्होंने आगे कहा, ‘हम तो चाहते हैं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भी भारतीय बन जाएं, पाकिस्तान में क्या रखा है। बैचारे बैठे हैं वहां भिखारी की तरह हर देश में जाकर भीख मांगते रहते हैं। यहां आएं क्रिकेट खेलना शुरू करें। क्रिकेट के लिए उनको पद्मभूषण दे दिया जाएगा।

बिग बॉस उनके लिए पेड हॉलीडे था- जलोटा
जलोटा ने कहा कि पाकिस्तान के अदनान सामी भारतीय बन गए। उनको पद्मश्री दिया गया, वो दुनिया के सबसे तेज पियानो बजाने वाले आर्टिस्ट हैं, उन्हें क्यों न सम्मानित किया जाए। टीवी शो बिग बॉस को लेकर उन्होंने कहा कि बिग बॉस उनके लिए पेड हॉलीडे था। अगली बार मौका मिलेगा तो फिर जाएंगे, अबकि बार वह कटरीना कैफ के साथ वहां जाना पसंद करेंगे। उन्होंने बताया कि बिग बॉस में उनके सफर पर एक फिल्म भी बन रही है, जिसका नाम है ‘वो मेरी स्टूडेंट।’


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here