रायगढ़ में मिला एक और कोरोना पॉजेटिव, रायगढ़ जिले में बढ़कर आंकड़ा हुआ 10, बिलासपुर, सरगुजा, बेमेतरा, गरियाबंद व कोरिया से भी 1-1मरीज मिले

रायगढ़ 24 मई 2020 । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। आज अभी तक 6 नये मरीज मिले हैं। नया मरीज रायगढ़ में मिला है। जानकारी के मुताबिक संक्रमित मरीज महिला मजदूर है, जो हाल ही में दूसरे प्रदेश से लौटी थी और क्वारंटीन सेंटर में रखी गयी है। रायगढ़ SP संतोष कुमार सिंह के मुताबिक महिला को लैलूंगा के मुकडेगा गांव में क्वारंटीन करके रखा गया था।

रायगढ़ जिले में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. लैलूंगा ब्लॉक के मुकेगा क्वारेंटाइन सेंटर में रह रही 25 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकला है. एसपी संतोष सिंह ने इसकी पुष्टि की है. महिला मुंबई से लौटकर मुकरेगा के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रही थी. महिला की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है.

इस नये संक्रमित मरीज की संख्या के साथ ही रायगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है। इससे पहले आज दोपहर 5 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। जिनमें बिलासपुर, सरगुजा, बेमेतरा, गरियाबंद व कोरिया से 1-1मरीज मिले थे। हालांकि आज कुछ अच्छी खबरें भी आयी है। बिलासपुर कोविड अस्पताल से जांजगीर जिले के 2 व अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज से कोरिया जिले का 01कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 155 हो गयी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here