एम्स से एक और की रिपोर्ट निगेटिव, अब प्रदेश में एक्टिव केस 10, कटघोरा में घरों के अंदर भी सैनिटाइजेशन

कोरबा. छत्तीसगढ़ में मंगलवार देर शाम एक और कोरोना संक्रमित ठीक हो गया है। उसकी जांच रिपोर्ट दो बार निगेटिव आई है। एम्स ने उसे पूरी तरह से स्वस्थ बताया और डिस्चार्ज की तैयारी की जा रही है। अब तक 26 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके बाद प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 10 रह गई है। यह सभी कोरबा के कटघोरा से ही हैं। वहीं कटघोरा में अब घरों के अंदर भी सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।

दरअसल, 16 वर्षीय एक जमाती के संक्रमित होने से कटघोरा प्रदेश में हॉट स्पॉट बन गया। जानकारी छिपाने और लोगों से मिलते रहने के कारण संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता चला गया। अब तक प्रदेश में जो भी मामले संक्रमण के सामने आए हैं, उनमें से 27 केस अकेले कटघोरा कस्बे के हैं। रायपुर के 5, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और कोरबा में एक-एक मरीज मिले हैं।

वायरस के सामानों व दीवारों में होने की आशंका

कटघोरा के कोरोना संक्रमित कोर एरिया वार्ड नंबर 10, 11 में घरों के अंदर भी सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। पिछले दो दिनों में 234 घरों को सैनिटाइज किया गया। कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि कर्मचारी रोज दो बार घरों की दीवारों, दरवाजों, खिड़की सहित गलियों में छिड़काव कर रहे हैं। कोर एरिया के घरों में रहने वाले लोगों के उपयोग किए जाने वाले सभी प्रकार के सामानों में वायरस की मौजूदगी की संभावना है। इसके चलते यह कदम उठाया गया है।

कोरबा में 757 की रैपिड टेस्ट किट से जांच, सब निगेटिव

रैपिड एंटीबाडी टेस्टिंग किट से अब कोरोना की जांच नहीं की जाएगी। आसीएमआर के लिए दो दिन तक बंद किए जाने के बाद राज्य सरकार ने भी इसके उपयोग पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन पहले ही कोरबा जिले के लिए दो हजार किट दी थी। दो दिनों में इन किट से 757 लोगों की जांच की गई है। हालांकि इस जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here