अनुपमा शाखा ने किया सफाई कामगारों का सम्मान

रायगढ़। दीपों के महापर्व पर अपनी पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए इस साल भी वार्ड नंबर 14 में आज स्वच्छता दीदी व सफाई मित्रों को वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने सम्मानित किया। विदित है कि सुंदर रायगढ़-स्वच्छ रायगढ़ के तहत आज वार्ड नंबर 14 के सफाई मित्र व स्वच्छता दीदियों को साड़ी व सफाई मित्रों को टी शर्ट, मिष्ठान व मार्ट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सफाई कामगारों का उत्साहवर्धन करना था साथ ही यह संदेश देना भी था कि आज जनता भी सफाई कामगारों को सम्मान की दृष्टि से देखें क्योंकि उन्हीं की बदौलत ही आप और हम साफ व स्वच्छ शहर की परिकल्पना को साकार कर सकते है और स्वच्छ रायगढ़-स्वस्थ रायगढ़ का सपना साकार कर सकते है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाखा यादव नगर कांग्रेस अध्यक्ष वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव दुर्गेश शर्मा राजेश शुक्ला वसीम खान एल्डरमैन गुड्डा बाजपेई पप्पू अग्रवाल हेमंत यादव जितेंद्र यादव कमलेश सफाई मित्र उमेश उड़िया गोपाल लोहा बालकृष्ण संदीप स्वच्छता दीदियों में वनिता जया जयश्री सुशीला ज्योति रेखा स्वच्छता सफाई दरोगा अरविंद दृवेदी उपस्थित रहे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here