अपैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर रायगढ के लिए वरदान

रायगढ़। आई व्ही एफ द्वारा 100% गर्भ धारण होने के उपलक्ष्य में निःशुल्क निसंतानता निवारण एवं निदान शिविर अपैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर में रविवार 12 जनवरी 2020 को सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक आयोजन किया गया, शिविर में सुप्रसिद्ध निसंतान विशेषज्ञ डॉक्टर रश्मि गोयल , भूर्ण वैज्ञानिक शेख हुसैन एवं अपैक्स हॉस्पिटल की आई व्ही एफ टीम उपस्थित रह अपनी सेवाएं दी। शिविर में 56 दंपतियों को लाभ मिला। डॉ रश्मि गोयल ने बताया कि अनियमित दिनचर्या व खानपान में नियंत्रण नहीं होने के कारण हर तीसरी महिला निःसंतान की समस्या से ग्रसित है। इसके लिए नियमित उपचार और खानपान में नियंत्रण बेहद जरूरी है।निःसंतानता विशेषज्ञ डॉ. रश्मि गोयल ने बताया की शिविर का मुख्य उद्देश्य निसंतानता से सम्बंधित भ्रंतियो को दूर कर निसंतानता के कारण, इलाज चांज एवं परामर्श उपलब्ध कराना था, शिविर में जांच एवं परामर्श निःशुल्क दिया गया, जिससे दंपती को निःसंतानता की सही वजह पता चली। साथ ही इलाज के विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकी । डॉ रश्मि गोयल द्वारा पूर्व में विफल IVF मरीजों के लिए विशेष काउंसलिंग एवं IVF-ICSI, भ्रूण संग्रहण, ब्लास्टोसिस्ट कल्चर आदि पद्धतियों का विस्तार से वीडियो द्वारा प्रस्तुति दिया गया । काउन्सलिंग द्वारा IVF के विफल होने के कारणों पर भी चर्चा की गयी । डॉ. रश्मि गोयल ने बताया कि अपैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर अपनी समर्पित कुशल टीम के कारण एवं नवीनतम तकनीकों द्वारा टेस्ट ट्यूब बेबी इलाज में 80 प्रतिशत से अधिक सफलता दर के साथ सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे रहा है। इसी तारतम्य में हमने दिसम्बर में आई व्ही एफ द्वारा 100% गर्भ धारण के लक्ष्य को भी प्राप्त कर लिया।
भूर्ण वैज्ञानिक शैख़ हुसैन ने चर्चा में पुरूष बांझपन के आंकड़ो से अवगत कराया, उन्होंने बताया कि अभी तक रायगढ़ एवं आसपास के अन्य जिलों में हमने 28 से अधिक निसंतानता निवारण शिविर का आयोजन किया है, जिसमें 3930 दम्पतियों ने लाभ उठाया, 3593 पुरुषों का शुक्राणु जांच की गई, जिसमें 59% पुरुषों के शुक्रणुओं में समस्या मिली। 2017 के पहली तिमाही से हम इस क्षेत्र में कार्यरत हैं, 2017 में 72%, 2018 में 85% सफलता एवं 2019 में कीर्तिमान स्थापित करते हुए हमने 90.16% सफलता दर दर्ज की। संचालक डॉ मनोज गोयल ने हॉस्पिटल में उपलब्ध सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ जनरल सर्जरी विभाग, स्त्री रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, मेडिकल विभाग, हड्डी रोग विभाग का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है साथ ही साथ सोनोग्राफी, सिटी स्कैन एवं डालसिस की सुविधा उपलब्ध है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here